अयोध्या, जुलाई 18 -- रौजागांव। जिले की आदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के वार्ड नंबर- चार में गुरुवार को सुबह तेज हवाओं की वजह से आम का एक विशाल पेड़ 11 हजार वोल्ट की लाइन पर गिर गया। जिससे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। हादसे की वजह से 10 विद्युत पोल चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे नगर पंचायत क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। हादसे के कई घंटे बाद विद्युत विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका। अवर अभियंतारोहित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विभागीय टीम गठित कर दी गई है। जल्द मरम्मत कार्य शुरू कर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...