अलीगढ़, जुलाई 3 -- छर्रा, संवाददाता। छर्रा थाना क्षेत्र के टडोली में निर्माणाधीन मकान के पास से होकर जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार गीतम सिंह पुत्र खमानी सिंह निवासी टडोली थाना छर्रा का पिछले कुछ समय से नया घर बन रहा था। बुधवार दोपहर 12 बजे करीब गीतम घर की छत पर बने छज्जे की चाली लेकर गया था। जिस समय वह छज्जे के पास से चार्ली लेकर जा रहा था तभी चाली हाईटेंशन तार से छुल गई, जिसके गीतम बुरी तरह से झुलस गया, हादसे की जानकारी मिलने पर घरवालों घटना स्थल की दौड़ पड़े। धीरे-धीरे मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए और आनन फानन में उसे इलाज के लिए छर्रा के सरकारी अस्पताल लाए, जहां ...