बोकारो, अप्रैल 17 -- जरीडीह प्रखंड के सुदुरवर्ती व पहाड़ी तलहटी पर बसा आदिवासी बाहुल पंचायत भस्की के लाहरजारा में 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना कब घटी इसी जानकारी बुधवार की दोपहर मोबाईल पर बिजली विभाग के अधिकारियों को मिली। जिसके बाद जैनामोड़ विद्युत अवर प्रमंडल के सहायत अंभियंता अमित कुमार ने बिजली मिस्त्री को तत्काल घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान में निकलने के बाद सूचना प्राप्त हुआ है। मृतक के परिजनो को सरकारी नियम के मुताबिक मुआवजा राशी दी जाएगी। महिला कसमार थाना क्षेत्र के करमा निवासी परमेश्वर महतो की पत्नी दुखनी देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घटना एक - दो दिन पहले की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...