हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई, संवाददाता। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ ने बैंक अधिकारियों को योजना को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर आड़े हाथों लिया। बताया जनपद में 11 हजार सोलर प्लांट लगाए जाने हैं, अब तक मात्र 2273 प्लांट ही लग पाए हैं। सीडीओ ने बैंक अधिकारियों को रवैया बदलने और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंडों, अग्रणी बैंक प्रबंधक, वेंडर्स को योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। एलडीएम अरविंद रंजन ने बताया तीन किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना पर उपभोक्ताओं को स...