प्रयागराज, जनवरी 21 -- नमामि गंगे कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे पिछले छह वर्षों से लगातार पत्राचार कर रहे हैं और कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला। शिकायत के अनुसार कॉलोनी में 35 से 40 मकान हैं, जहां बिजली कनेक्शन मेन रोड से कॉलोनी के अंदर 300 से 350 मीटर दूर स्थित 11 हजार वोल्ट लाइन के पोल से दिया गया है। अत्यधिक दूरी के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। कई घरों की छतों के ऊपर से 11 केवी लाइन गुजर रही है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा 3,38,393 रुपये खर्च बताया गया और स्पष्ट कर दिया गया कि राशि ...