भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के गंगा घाटों के पास सालों भर पानी की धारा को बहाने के प्रयास का विरोध शनिवार को भी जारी रहा। गंगा की मुख्य धार से शहर के बरारी घाट के बीच गीली मिट्टी व गाद की ड्रेजिंग यानी खुदाई का शनिवार को शाम 3 बजे तक काम बंद रहा। हालांकि नाथनगर के विधायक मिथुन कुमार ने शनिवार को विरोध कर रहे ग्रामीणों से बात कर सहमति बनाने का भी प्रयास किया। बकौल विधायक ड्रेजिंग का काम जनहित में ही है और वह जारी रहेगा, लेकिन ग्रामीणों रिंग बांध की जो मांग कर रहे हैं वह भी पूरी करायी जाएगी। बैरिया नामक उपधारा को चार मीटर गहरा करने और इस होकर जहाज के आवागमन का रास्ता बनाने की योजना पर काम तीन दिन पहले शुरू हुआ था। लेकिन दियारे पर बसे रत्तीपुर बैरिया, शंकरपुर व अजमेरीपुर पंचायत के ग्रामीणों के विरोध के बाद ड्रेजिंग करन...