सोनभद्र, अगस्त 7 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा गांव में गुरुवार की सुबह 11 हजार बिजली के तार के करंट की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत हो गई। छत की शटरिंग खोलने के दौरान वह तार की चपेट में आ गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के 20 वर्षीय उदल कुमार पुत्र सुदामा निवासी ग्राम भवना बाइक से सुबह कोहरथा गांव निर्माणाधीन मकान पर काम करने गया था। काम पर मकान का ठेकेदार उदल से सटरिंग खुलवाने लगा।सटरिंग खोलते समय छत के उपर से गई ग्यारह हजार वोल्टेज के बिजली तार छू जाने से गंभीर रुप से झूलस गया। ठेकेदार और मजदूरों ने निजी साधन से सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक उदल कोहरथा गांव में ठेकेदार के माध्यम से तीन दिन से निर्माणाधीन मकान पर काम करने जाता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अस्पताल में ...