मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत चौथे दिन शुक्रवार को नगर पंचायत सहित अन्य पंचायतों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.पी. एन. झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर प्रखंड के घुमंतू परिवार, बंजारन परिवार एवं इंट भट्ठों का भ्रमण कर वहां काम कर रहे मजदूर के बच्चों एवं बंजारन परिवार के छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में निरंतर लगे हुए हैं। बीएमसी दिनेश सिंह स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं । ब्लॉक रोड स्थित बंजारन परिवार के कई परिवारों के द्वारा पोल...