चतरा, जुलाई 18 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था एक बार फिर सामने आई है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नागलोक के समीप 11 हजार बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। उसी स्थान पर गर्भवती गाय तार की चपेट में आ गयी और करंट से उसकी मौत हो गई। यह गाय प्रतापपुर निवासी भोला साव की बताईं जा रही है। भोला साव ने बताया कि गाय चर रही थी, इसी बीच अचानक बारिश होने लगी और 11 हजार बिजली की तार जमीन पर कट कर गिर गयी। इसी की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...