मऊ, नवम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को भव्य देव दीवाली एवं मेले का आयोजन शीतला माता मंदिर प्रांगण होगा। इस बार 11 हजार दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमग होगा। मंगलवार को पूरे दिन इसकी तैयारी जोरशोर से चलती रही। वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा होंगे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में प्रत्येक वर्ष देव दीवाली का आयोजन किया जाता है। श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि देव दीवाली मेला में जनपद के कोने-कोने से के साथ पूरे पूर्वांचल के लाखों भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ दर्शन पूजन कर मन्नते मांगते हैं। बताया कि मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा प्रथम दीपक माता जी के दरबार में...