हापुड़, अक्टूबर 31 -- कार्तिक मेले में शुक्रवार को गंगा तट भक्ति और आस्था के उजाले में नहाया नजर आया। गंगा मेला स्थल पर जब 11 हजार दीप एक साथ प्रज्ज्वलित हुए तो पूरा घाट सोने जैसी आभा से चमक उठा। चारों ओर हर-हर गंगे के जयकारे गूंजने लगे और श्रद्धालुओं की आंखों में दिव्य आस्था की झिलमिलाहट दिखने लगी। मेले के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मां गंगा के तट पर दीप जलाकर शुरुआत की। इस दौरान कार्तिक मेला स्थल पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे जिन्होंने अपने परिवारों के साथ दीपदान किया। दीपों की कतारें गंगा की लहरों पर तैरती रहीं और हर दीया मानो भक्तों की आस्था का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम, बीएसए रितू तोमर और डीएसओ सीमा बालियान के निर्देशन में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. राजुल सिंह...