जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की ओर से रविवार को मंदिर परिसर में विजया मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली की पूर्व संध्या पर श्रीराम मंदिर एवं सूर्य मंदिर परिसर को 11 हजार दीपों और भव्य आतिशबाजी से सजाया जाएगा। साथ ही आगामी छठ महोत्सव को स्वच्छता, पवित्रता और श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।समिति ने दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, स्वच्छ जल की व्यवस्था, जरूरतमंदों को नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण और 27 अक्तूबर को सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की घोषणा की।मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि छठ महोत्सव हमारी सांस्कृत...