पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और मां गंगा पूजा देव दीपावली आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार के देर शाम में कोयल रिवरफ्रंट पर देव दीपावली कार्यक्रम का भब्य समापन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर 11,000 दीप प्रज्वलित कर बनारसी महाआरती की गई और रंगोली व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।इस वर्ष आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र वीर वीरांगना कार्यक्रम रहा जो भारतीय संस्कृति और परंपरा पर आधारित प्रतियोगिता के रूप में आयोजित हुआ।अविनाश राजा ने बताया कि यह 'मिस इंडिया' जैसी पश्चिमी प्रतियोगिताओं के जवाब में भारतीय सभ्यता को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।प्रतियोगिता में 15 से 60 वर्ष आयु वर्ग की 100 प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा, शास्त्र-शस्त्र ज्ञान, शंखनाद और...