प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। गड़वारा उपकेंद्र से आंशिक पूरे केशवराय वार्ड पहुंची 11 हजार केवीए की मेन लाइन पर रविवार दोपहर पेड़ की डाल गिर गई। पोस्टमार्टम हाउस के गड़वारा रोड पर यातायात कम होने से कोई हादसा नहीं हुआ। इससे करीब चार घंटे तक आसपास के घरों की बिजली गुल रही। शहर से गड़वारा जाने वाली सड़क पर पोस्टमार्टम हाउस के पेड़ की हरी डाल टूटकर 11 हजार केवीए की लाइन पर गिरी तो तार के झटके से पोल भी टूट गया। गड़वारा उपकेंद्र से आपूर्ति बंद कराई गई। घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। मरम्मत के बाद शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं को राहत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...