पीलीभीत, नवम्बर 10 -- जिले के दियोरिया कला क्षेत्र में लगातार रात के समय असामाजिक तत्वों द्वारा विद्युत व्यवस्था से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। दियोरिया कला क्षेत्र के अंतर्गत 11 केवी माधवपुर फीडर की बिजली लाइन को अराजक तत्व ब्रेकडाउन कर देते हैं। इससे क्षेत्र के कई गांवों की बिजली व्यवस्था बार-बार ठप हो जाती है। विद्युत विभाग के लाइनमैन वीरेश कुमार ने थाना प्रभारी दियोरिया कला को दिए गए पत्र में बताया कि अज्ञात लोगों ने रात में विद्युत लाइन में जानबूझकर छेड़छाड़ की है। माधवपुर फीडर की लाइन मुंडिया भगवंतपुर पुलिया से लेकर बकेनिया दीक्षित नहर के बीच में लकड़ी व गन्ना फेंक कर छेड़छाड़ जा रही है। जिससे विद्युतापूर्ति बाधित हो रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 16, 18, 26 और 30 अक्टूबर की रात्रि में अलग-अलग समय पर यह ब्रेकडाउन किया गया...