गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मंडी टैक्स चोरी को लेकर कारोबारी एक से बढ़कर एक तरकीब चुन रहे हैं। गोरखपुर के दाल कारोबारी द्वारा मंडी टैक्स चोरी का अजीबोगरीब मामला रामपुर के मंडी सचिव ने पकड़ा है। सिर्फ 11 हजार रुपये की मंडी टैक्स को बचाने के लिए गोरखपुर के दाल कारोबारी को 1.15 लाख रुपये जुर्माना चुकता करना पड़ा है। मामला 12 फरवरी का है। रामपुर जिले की नंबर (यूपी 22बीटी-5698) के ट्रक से करीब 35 टन दाल गोरखपुर के चार कारोबारियों की आ रही थी। रामपुर के मंडी सचिव मनोज सूरी ने रूटीन चेकिंग में ट्रक के कागजात की जांच की तो तीन व्यापारियों के अनाज का मंडी समिति से प्री एराइवल स्लिप जारी हुई थी। लेकिन एक व्यापारी का करीब 10 टन चना की दाल बिना प्री-एराइवल के गोरखपुर आ रही थी। सचिव ने पूछताछ की तो गोरखपुर के व्यापारी ने गलती स्वीक...