समस्तीपुर, जुलाई 10 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र में पूसा से कल्याणपुर मुख्य पथ पर करूआ गांव के निकट बुधवार की अहले सुबह सड़क किनारे 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत झुलस कर हो गयी। वही आग की लपट देख आसपास के ग्रामीण जुट गए और आने जाने वाले लोगों को सतर्क करने लगे। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दी गई लेकिन विभाग के मानव बल करीब 8 बजे उक्त स्थल पर पहुंचे। इसके बाद विद्युत तार को ठीक किया गया। बता दें कि कि कुशियारी से लेकर करूआ तक कई जगहों पर विद्युत तार काफी जर्जर अवस्था में है। वहीं करूआ में एक पीपल के पेड़ में इंसुलेटर लगाकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। यह सब जानने के बाद भी विभाग इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझता है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से अविलंब...