मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित गुरुवार की शाम भामा साह द्वार के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों गाड़ी को रोक कर कागजत जांच की गई। इसी बीच एक बाइक सवार का 11 हजार का चालान काटा जा रहा था। इसको लेकर बाइक सवार ने जमकर हंगामा किया। हालांकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। उसके बाद बाइक सवार बिना चालान लिए घर चला गया। बताया गया कि सदर थाने के एक पुरुष और एक महिला पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस कर्मी वहां पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान यह हंगामा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...