मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर, नि प्र। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभिन्न पेंशन धारियों को 400 से बढ़कर 1100 सौ रुपया मिलने पर लाभुकों के बीच इसकी जानकारी दिये जाने को लेकर शुक्रवार को सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए। जहां उपस्थित लाभुकों को बढ़ी हुई पेंशन से संबंधित लीफलेट वितरित किया गया। श्रीमतपुर में मुखिया प्रतिनिधि महफू ज आलम व सीडीपीओ सदर रंजना कुमारी, शंकरपुर में मुखिया मोना भारती, सीडीपीओ ग्रामीण प्रियदर्शनी, नौवाागढ़ी दक्षिणी में मुखिया प्रमिला देवी ने लाभुकों से कहा कि पेंशन की राशि अब 1100 रुपया हो गया है, और नई पेंशन राशि लाभुकों के खाते में भी आने लगी है। इस मामले में कोई दलाल तथा विचौलिये के चक्कर में नहीं पड़ें। इस अवसर पर ...