महाराजगंज, दिसम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह जिले में 13 व 14 दिसंबर को दो विधान सभा क्षेत्रों में होगा। इसमें 13 दिसंबर को नौतनवा व 14 दिसंबर को सिसवा विधान सभा में होगा। इसमें 1100 जोड़ों की पात्रता की जांच अंतिम दौर में है। जिला प्रशासन सामूहिक विवाह को भव्य कराने की तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बेटियों की शादी शासन द्वारा कराया जाता है। विवाह के बाद लड़की के खाते में 60 हजार रूपये भेजा जाता है। इसके साथ ही विवाह के दिन 25 हजार का उपहार भी दिया जाता है। उपहार में पायल, बिछिया, साड़ी, बर्तन,कपड़ा, टोपी, सिंघोरा आदि दिया जाता है। विवाह के दिन बरातियों व घरातियों के लिए भोजन, नाश्ता,पानी व अन्य इवेंट पर 15 हजार रूपये खर...