किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मिशन परिवार विकास पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले में 27 जून से शुरू हुआ दंपती संपर्क अभियान 10 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान में आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य दंपती से संपर्क कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उसके बाद कार्यक्रम का अगला चरण में 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी सीएचसी में परिवार नियोज मेला एवं कैंप लगाकर महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ-साथ परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। यह अभियान सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ...