संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश , लखनऊ द्वारा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बूथ लेबल अधिकारियों को आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके क्रम में दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 सितम्बर से 24 सितम्बर के बीच निर्धारित किया गया है। इस बीच तीनों तहसीलों में प्रशिक्षण आयोजित होगा। 313 विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ को लेखपाल राजेश कुमार, 312 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को लेखपाल अवनीश कुमार और 314 विध...