गिरडीह, नवम्बर 9 -- गावां, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य के सभी प्रखंडों व पंचायतों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक आयोजित होगा। इसको लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में रविवार को एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस पर मनरेगा, ग्रामीण आवास, जलछाजन एवं जेएसएलपीएस से जुड़ी कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार झारखंड राज्य की 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायत में पांच दिवसीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है। इस पर प्रखंड स्तरीय तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 11 ...