फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 11 से 13 नवंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीनियर हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी। इसे लेकर पलवल में दो से चार नवंबर तक ट्रायल होंगे।प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि खेल विभाग के निर्देशानुसार वालीबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, स्वीमिंग और एथलेटिक्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप का शुभारंभ 11 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का जिला स्तर पर चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे टीमों का चयन कर चार नवंबर तक सूची निदेशालय को भेजें। जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह ने बताया कि ज...