भागलपुर, दिसम्बर 8 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति के आह्वान पर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भागलपुर के नेतृत्व में भागलपुर जिले की सभी कर्मचारी सेविका एवं सहायिका 11 दिसंबर को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पहुंचकर अपनी छह स्थायी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगी। इसको लेकर 11 से 13 दिसंबर तक भागलपुर जिला का सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेगा। उक्त आशय की जानकारी पत्र के माध्यम से सभी पदाधिकारी को दी जा चुकी है। मीडिया प्रभारी अशोक राकेश ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की छह मांगो में पहला सेविका को आंगनबाड़ी शिक्षिका का दर्जा दिया जाय, दूसरा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर ग्रेचुएटी लागू किया जाय, तीसरा मानदेय में वृद्धि की जाय, चौथा सेविका सहायिका को प्रतिमाह पेंशन दिया जाय, पांच...