फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम, त़ृतीय, पंचम सेमेस्टर, परनास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और पूर्व से संचालित विषय सेमेस्टर पाठयक्रमों की परीक्षाएं 11 नवंबर से होंगी। इसको लेकर प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी। विश्वविद्यालय की ओर से नोडल और परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। जनपद में जो नोडल केंद्र बनाएं गए हैं। उनमें बद्रीविशाल डिग्री कालेज, डीएन डिग्री कालेज,भारतीय महाविद्यालय, एलवाई डिग्री कालेज कायमगंज बनाये गये हैं। जबकि बद्रीविशाल डिग्री कॉलेज में यहीं के छात्रों की परीक्षा होगी। मेजर एसडी सिंह डिग्री कालेज मोहम्मदाबाद में यहीं के छात्रों के अलावा श्री रविनाथ सिंह डिग्री कालेज जैतपुर के छात्रों की परीक्षा होगी। सिटी पब्लिक डिग्री कॉलेज में यहीं के छात्रों क...