लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के बीचो-बीच नया बाजार स्थित केआरके मैदान में 11 मई से सात दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। युवा फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल महासंग्राम में राज्य के कई जिलों के टीम शामिल होंगे। बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के नाम से आयोजित प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है जिसमें विशेष रूप से मैदान का समतलीकरण कार्य शामिल है। युवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बक्सर, मोतिहारी, पटना, सिलीगुड़ी, आसनसोल, पूर्व मध्य रेलवे वर्द्धमान सहित कई अन्य टीम खेलने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दिया है। टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजन समिति की ओर से युद्ध स्तर पर हर संभव तैयारी जार...