लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 11 सूत्री मांग के समर्थन में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ एक्टू के स्थानीय इकाई ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर के नया बाजार केआरके मैदान से संघ के जिलाध्यक्ष उषा देवी के अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन तक विरोध मार्च निकाला। बीआरसी भवन के आगे मांग के समर्थन में नारेबाजी करने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का पुतला दहन किया। संघ के जिला प्रभारी शिवनंदन पंडित ने बताया कि सरकार ने आगामी बजट में रसोईया का कोई चर्चा नहीं किया। जिससे रसोईया संघ दुखी होकर बिहार के सभी जिला में धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपने 11 सूत्री मांगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार के साथ स्कूल प्रभार...