लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेतन वृद्धि व नौकरी नियमित करने सहित 11 सूत्री मांग के समर्थन में बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू का स्थानीय ईकाई 20 मई को जिला समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन का आशा कर्मी, आंगनबाड़ी व रसोईया संघ पूरे बिहार में इस दिन एक साथ अपने जिला मुख्यालय पर जोरदार संयुक्त धरना प्रदर्शन करेगा। जिसमें रसोईया दीदी भी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन स्कीम कर्मी की संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होगा। शिवनंदन पंडित ने बताया कि भाजपा नीतीश सरकार वर्ष में मात्र 10 महीना में 1650 रुपए मासिक अर्थात औसतन 50 रुपया प्रतिदिन मानदेय दर पर वर्षों से समाज की सबसे दबी कुचली विधवा व पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला रसोइया विद्यालय में का...