मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर मधुबनी इकाई के सभी कार्यपालक सहायकों ने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में रविवार को शांतिपूर्ण तरीका से समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने किया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायकों ने स्लोगन के माध्यम से अपनी मांगें रखी। संघ के अध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्यपालक सहायकों की लंबित आधारभूत मांगें पूरी नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण चरणबद्ध तरीका से आंदोलन की घोषणा की गई है। मांगें पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध तरीका से आंदोलन जारी रहेगा। ग्यारह सूत्री मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया जाय। कार...