देवघर, सितम्बर 1 -- आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर के सभागार में एनएमओपीएस /झारोटेफ के बैनर तले जिला कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन जिलाध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर कर्मचारी शक्ति समागम में कर्मचारियों के 11 सूत्री मांगों को लेकर 21 सितंबर 2025 को रांची में प्रस्तावित सम्मेलन में जिला से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया गया। इस दौरान प्रमुख मांगों में शिक्षकों का एमएसीपी राज्य कर्मियों की सेवा 62 वर्ष करने, केंद्र की भांति राज्य के कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि जामताड़ा एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने पुरानी पेंशन बहाल करने के समय कर्मचारियों की चट्टानी एकता को याद करते हुए फिर वही जोश और उत्साह के साथ 21 सितंब...