पलामू, फरवरी 18 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जन-समस्याओं को दूर करने एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने सोमवार से ब्लाक कैंपस में बेमियादी अनशन शुरू किया। इससे पूर्व शहर के मिडिल स्कूल के मैदान में बड़ी संख्या में लोग जूलस के रूप में प्रखंड परिसर पहुंचे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजीव ने कहा कि हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में नागरीय सुविधा बहाल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी बंद करने, ब्लाक कैंपस में डंप हो रहे शहर के कचरे को बंद करने, सब स्टेशन में दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आन स्पाट चालान काटने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जब तक समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, अनशन जारी रहेग...