मुरादाबाद, जुलाई 16 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ उप्र प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद शाखा ने मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय को सौंपा। उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारी बुधवार को दोपहर 12 बजे से डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए बैठ गए। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने जोरदार आवाज बुलंद की। अध्यक्ष विशेष कुमार ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए, जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहे। अन्य प्रांतों में भी पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है। जिला मंत्री राहुल यादव ने कहा कि उपार्जित अवकाश का भुगतान लागू किया जाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुखलेश शर्मा, जिला मंत्री राहुल यादव, पवन कुमार, जमेशद, सुमित शर्मा, अभि...