गिरडीह, मई 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। इसरी उतरी की मुखिया रीना कुमारी ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की। साथ में पूर्व मुखिया अजित कुमार भी शामिल हैं। भूख हड़ताल का नैतिक समर्थन आजसू की विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, कांग्रेस नेता सुखदेव सेठ, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक ने भी दिया। वहीं मौके पर इसरी बाजार की दर्जनों महिलाएं भी हड़ताल में शामिल रहीं। जिन मांगों को लेकर भूख हड़ताल की जा रही है उसमें इसरी नदी के दोनों किनारों पर नाला एवं स्लैब का निर्माण करने, यात्रियों एवं लोगों के सुगम आवागमन के लिए इसरी चौक से लेकर स्टेशन तक कालीकरण पथ व स्लैब सहित नाली का निर्माण करने, इसरी बाजार उत्तरी एवं इसरी बाजार दक्षिणी पंचायतों से प्रतिदिन निकलने वाले कचड़े...