गिरडीह, मई 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में इसरी उतरी की मुखिया रीना कुमारी व पूर्व मुखिया अजीत कुमार का अनुमंडल कार्यालय के समीप दूसरे दिन मंगलवार को भी भूख हड़ताल जारी रही। मंगलवार देर शाम प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू बातचीत करने पहुंचे पर कोई नतीजा नहीं निकला। भूख हड़ताल में बैठे मुखिया व पूर्व मुखिया ने बताया कि जबतक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तबतक भूख हड़ताल जारी रहेगी। दूसरे दिन भूख हड़ताल के समर्थन में आजसू के जिला महासचिव छक्कन महतो, झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो, झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास उपस्थित हुए। इस दौरान बिरेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र केशरी, रश्मि माथुर, ममता देवी, मालती देवी, दिनेश सेठ, गौरी शंकर, पवन गुप्ता, सुमन कुमारी, क...