गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने बुधवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को प्रदेश की सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। इसके लिए कई बार शासन स्तर पर भी वार्ता की गई लेकिन अबतक मांगों को पूरा नहीं किया गया। यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं करने पर कर्मचारी सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एकजुट होकर सभी कर्मचारी संगठन को मजबूत करें। जिससे आगे लड़ाई निरंतर लड़ी जा सके। उन्होंने कहा कि बीते 8 अप्रैल को शासन के अधिकारियों से वार्ता के फलस्वरुप उसका क्रियान्वयन नहीं होने से प्रदेश के कर्मचारियों में आ...