समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- समस्तीपुर। भाकपा ने सोमवार को बिशनपुर चौक पर कार्यकारी अंचल मंत्री मो. मुन्ना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं का जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा वहीं राजेंद्र राय के अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को लक्ष्मण साहनी, अर्जुन कुमार, देवनारायण राय, मो. मुन्ना, जिलामंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित किया। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी का विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में दिया। मौके पर जगदीश राय, डा. सुनील राय, हरिश्चंद्र महतो, मंजू देवी, सीताराम राय, रामाशीष शर्मा, शंकर शर्मा, नंदकिशोर राय, मुन्नी देवी एवं अंचल सचिव रामाउतार ठाकुर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...