बोकारो, सितम्बर 10 -- भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर 11 सितंबर को होने वाली राज्यव्यापी प्रखण्ड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में पूर्व बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी 9 मंडलों से पार्टी के अध्यक्ष, महामंत्री और बोकारो विधानसभा में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बिरंची नारायण ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने आदिवासियों को बरगला कर सत्ता पाया है और आज उन्हीं आदिवासियों पर लाठी और गोलियां चलवा रही है। 11 सितंबर को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन इस भ्रष्ट और दिशाहीन सरकार के खिलाफ चास प्रखण कार्यालय पर अपना आक्रोश प्रद...