वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 29 -- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 11 वर्ष से एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ रहे छात्र का मामला उलझता जा रहा है। यह मामला एनएमसी और एमसीआई के नियमों के बीच उलझ गया है। छात्र के मामले को कॉलेज प्रशासन ने एकेडमिक कमेटी के पास भेज दिया है। अब एकेडमिक कमेटी छात्र की काउंसलिंग कर उसे परीक्षा देने के लिए प्रेरित करेगी। इसके बावजूद अगर छात्र तैयार नहीं होता है तो वह एक रिपोर्ट बनाकर एनएमसी को भेज देगी। एनएमसी से निर्देश मिलने के बाद ही इस मामले में कॉलेज प्रशासन कोई फैसला लेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। इस प्रकरण में कई बिंदु गौर करने वाले हैं। जब छात्र का प्रवेश हुआ था तब मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) के नियमों के तहत प्रवेश होता था। एमसीआई के नियमों में कहीं भी छात्रों ...