छपरा, सितम्बर 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। करीब 11 साल से लंबित बैंक लोन का मामला शनिवार को महज 11 मिनट में ही निपट गया। 11 मिनट में बैंक लोन चुकता कर देने के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान छा गई और उसने कहा कि अब बुढ़ौती में जेल या कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने से निजात मिल गयी है। बाकी की जिंदगी अब आराम से कटेगी। दरअसल, शहर के एक बुजुर्ग रामावतार को बैंक के 70 हजार रुपए कर्ज चुकाने थे, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। इस पर वह राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को पहुंचे और बैंक अफसरों से कहा कि उसके पास कर्ज चुकाने के लिए 70 हजार रुपये नहीं हैं। बुजुर्ग की बात सुनते ही बैंक के अधिकारी से लेकर मैनेजर तक बुजुर्ग की बातों पर सकारात्मक पहल करते हुए सूद की राशि माफ कर लोन से मुक्ति के कागज पर दस्तखत कराया। कागज पर दस्तखत के बाद...