औरंगाबाद, मई 21 -- 11 सालों से फरार चल रहे नक्सली मदनपुर प्रखंड के निमिडीह गांव निवासी शिवकुमार सिंह भोक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह मदनपुर प्रखंड मुख्यालय पर हुए नक्सली हमले में शामिल था। वर्ष 2014 में मदनपुर प्रखंड कार्यालय, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय और अंचल कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी, बम विस्फोट और गोलीबारी सहित पांच नक्सली कांडों में वह शामिल था। एसडीपीओ सदर-2 अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देशानुसार एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इसमें जिला पुलिस और एसटीएफ अभियान दल शामिल थे। संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान निमिडीह गांव से शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल कमजोर हुआ है और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है। विदित...