मुख्य संवाददाता, जुलाई 2 -- बिहार में इश्क में धोखाधड़ी का गजब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी पर आरोप है कि उसने प्रेमिका की जमीन अपने नाम करवा ली और फिर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की ग्यारह साल तक लीव-इन रिलेशन में रहे। इस दौरान प्रेमिका की जमीन को प्रेमी ने अपने नाम करवा ली। यही नहीं जमीन बेच भी दी और फिर वो भाग गया। अब प्रेमिका न्याय के लिए बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची है। पटना में महिला आयोग ने इस केस पर मंगलवार को सुनवाई की। इसमें जांच के आदेश दिये हैं। जांच के बाद प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मामला औरंगाबाद जिले का है। इसके साथ ही महिला आयोग में मंगलवार को 12 अन्य मामलों की भी सुनवाई की गई। सभी पीड़िता को सुनवाई की अगली तिथि दी गई है। यह भी पढ़ें- रीतलाल यादव विशेष सुविधा की मांग पर अड़...