लखनऊ, जून 3 -- -मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर 9 से 21 जून तक अभियान चलाएगी भाजपा -प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में बताई प्रदेश, जिला व शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम की रूपरेखा लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत को आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे प्रभावशाली व यशस्वी नेतृत्व मिला है। अमृतकाल में हो रहे इस आयोजन के अवसर पर सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 11 साल में भारत की विरासत से विकास की यात्रा बेहतरीन है। भारत की विरासत को पहली बार पहचान मिली है। मुख्यमंत्री भागीदारी भवन में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर हमें प्रदेश स्तर से ...