लखनऊ, दिसम्बर 14 -- नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए सीएम योगी ने कहा, एक अनुभवी कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। वह सरकार और संगठन एक नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के मिशन को आगे बढ़ाएगा। भूपेंद्र चौधरी का योगदान अतुलनीय था। संगठन सृजन का दायित्व पूर्णाहुति की ओर आ पहुंचा है। 11 साल में पूरी दुनिया का नजरिया भारत और भारतीयों के प्रति बदला है। जो लोग भारतीयों को हेय दृष्टि से देखते थे, उन्हें अब भारत में क्षमता दिखती है। सीएम योगी ने कहा, 11 साल से भारत को दुनिया के सबसे यशस्वी नेता नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है। डबल इंजन की ताकत और स्पीड से काफी कुछ बदला है। बीमारू राज्य से आगे निकलकर यूपी रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बनकर उभरा है। यूपी दंगामुक्त हुआ है। यूपी में निवेश आए हैं। पौने न...