बागपत, जून 13 -- शहर के चमरावल रोड पर भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित हुए प्रोफेशनल मीट में नरेंद्र मोदी सरकार की 11 सालों की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बीते 11 वर्षों में भारत ने न केवल वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है, बल्कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है। मोदी सरकार ने नारी गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूती दी है। उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी व योगी सरकार ने एतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाओं से उतर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 55 सालों तक देश पर राज करने वाली पार्टी आज तक परिवार वाद से बाहर नहीं निकल ...