बांका, जून 21 -- बांका। एक संवाददाता अमरपुर विधानसभा अंतर्गत शुक्रवार को शंभूगंज पूर्वी मंडल में प्रधानमंत्री की एक 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग ने किया। कार्यक्रम में आभाष कुशवाहा, कार्यक्रम के जिला सह संयोजक रंजीत यादव, महामंत्री मुकेश पाठक, पवन झा, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे। अनुपम गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर चौपाल सभा का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...