सीवान, नवम्बर 12 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर पट्टी भलुआ गांव के समीप नहर पर बनी पुलिया आज भी मौत को दावत दे रहा है। एक दशक बीत जाने के बावजूद गंडक विभाग द्वारा इस पुलिया पर रेलिंग का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्रामीणों की बार-बार की शिकायतों, धरना और सड़क जाम के बावजूद विभाग की लापरवाही जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अंधेरा या धुंध के समय वाहन चालक जब तक पुलिया को पहचान पाते हैं, तब तक कई बार वाहन सीधे नहर में गिर जाता है। यह सड़क पटना सहित कई राज्यों को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है, जिस पर दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन रहता है। खतरे की पहचान के लिए ग्रामीणों ने खुद लाल कपड़ा और लकड़ी लगाकर चेतावनी का इंतजाम किया है, लेकिन इससे...