नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जी टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 11 साल बाद ऑफ एयर होने जा रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात रिपोर्ट्स में कही जा रही है। कहा जा रहा है कि शो की टीआरपी में गिरावट आने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी तक तक मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की है।कौन है लीड एक्टर और एक्ट्रेस? शो की शुरुआत में श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने मेन लीड में थे। इसके बाद कई लीप आए, किरदारों में बदलाव आए और फिर प्रणाली राठौड़ लीड एक्ट्रेस बनीं। उनके साथ नमीक पॉल लीड एक्टर का किरदार निभा रहे हैं।कब टेलीकास्ट होगा आखिरी एपिसोड? प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने Iwmbuzz.com को बताया, 'कुमकुम भाग्य' का अंतिम एपिसोड 7 सितंबर 2025 को प्रसारित होगा। मेकर्स को शो के लिए नया टाइम स्लॉट 7 बजे का ऑफर किया गया...