साहिबगंज, अप्रैल 28 -- तीनपहाड़। सालगाछी से लगभग 11 साल पहले लापता हुआ आदिम जनजाति का किशोर समरा पहाड़िया उर्फ सन्नी सोमवार को परिजनों से मिला। 11 साल के बाद अचानक मां से मिलने पर युवक को पहले पहचानने में दिक्कत हुई फिर धीरे-धीरे मां तथा परिजन उसे पहचान गये। परिजनों में खुशी का माहौल है। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सालगाछी पंचायत के कोचलो पहाड़ गांव में समरा पहाड़िया अपने दो भाइयों के वाद तीसरे नम्बर पर था। समरा ने बताया की वह करीब 9 साल का था उस समय वह परिजन से किसी बात को लेकर गुस्से में घर से भाग गया था। समरा बताता हैं कि 2014 में वह गाव से भाग कर तीनपहाड़ स्टेशन पहुचा जहा से वह ट्रैन पकड़ कर साहिबगंज गया और वहा से ट्रेन पकड़ कर हावड़ा और फिर किसी ट्रैन को पकड़ वह पंजाब के लुधियाना पहुच गया इस दौरान उसने बिना टिकट ही सफर किया था।उसे यह पता नही था क...