कानपुर, नवम्बर 19 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में 11 साल बाद नियुक्ति का बंद लिफाफा खोला जाएगा। यह फैसला बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय में हुई विवि की प्रबंध मंडल की बैठक में लिया गया। यह फैसला हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बुलाई गई आकस्मिक बैठक में लंबी चर्चा के बाद लिया गया। सीएसए विवि के कुलपति के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में बुधवार प्रबंध मंडल की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें सदस्य के रूप में गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई, विवि के डैम डॉ. नौशाद खान आदि रहे। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वर्ष 2014 में तत्कालीन कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह ने कुछ नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसकी प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन लिफाफा नहीं खुल सके। क्योंकि कुछ योग्य अभ्यर्थी...